गुरुवार, 20 मार्च 2008

विश्व वानिकी दिवस वनों तथा प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्य का बोध कराता है - राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह (विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च)

विश्व वानिकी दिवस वनों तथा प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्य का बोध कराता है - राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह (विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च)
20 मार्च 2008//वन राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाये जाने वाला विश्व वानिकी दिवस, हमें वनों तथा प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्य का बोध कराता है। पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए हरियाली का होना आवश्यक है। वन विनाश का परिणाम आज हमारे सामने है। वन संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के द्वारा हम भावी पीढ़ी का जीवन सुरक्षित रख सकेंगे।
श्री कुशवाह ने विश्व वानिकी दिवस पर अपने संदेश में कहा है कि हम सभी को इसके लिए मिल-जुलकर प्रयास करना होगा ताकि पौधारोपण के प्रति जन चेतना लाई जा सके। राज्य सरकार द्वारा वनों के संरक्षण और विकास के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही है। आप सभी इन योजनाओं का लाभ उठा कर प्रदेश की हरियाली को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।
वन राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों से वन विकास तथा उसके संरक्षण में अपना सहयोग देकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: