बुधवार, 19 मार्च 2008

परिवहन पेयजल के लिये सागर जिले को 8.80 लाख रूपये का आवंटन

परिवहन पेयजल के लिये सागर जिले को 8.80 लाख रूपये का आवंटन
मुरैना 19 मार्च,08/राज्य शासन द्वारा सागर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न पेयजल की समस्या के निराकरण के लिये जिला कलेक्टर को चालू वित्तीय वर्ष के बजट से आठ लाख अस्सी हजार रूपये का आवंटन दिया गया है। राहत आयुक्त द्वारा कलेक्टर सागर को निर्देश दिये गये है कि इस आवंटित राशि का उपयोग पेयजल परिवहन हेतु उन्हीं समस्याग्रस्त ग्रामों में किया जाये, जहां पेयजल के अन्य समस्त स्त्रोत समाप्त हो गये हों। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि इस कार्य में जनभागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जाये और ग्राम पंचायतों के 2माध्यम से पेयजल परिवहन कराया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: