गुरुवार, 20 मार्च 2008

किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत सहकारी बैकों के माध्यम से 30 लाख कार्ड वितरित

किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत सहकारी बैकों के माध्यम से 30 लाख कार्ड वितरित
20 मार्च 2008//किसानों को सहकारी संस्थाओं से ऋण आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत सहकारी बैंकों के माध्यम से प्रदेश में लगभग 30 लाख किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाकर वितरित किए गए है।
राज्य शासन द्वारा कृषि ऋणों को दो गुना करने के लक्ष्य के अन्तर्गत वर्ष 2003-04 में सहकारी साख संस्थाओं के माध्यम से 1273 करोड़ का अल्पकालीन फसल ऋण वितरित किया गया था जो कि वर्ष 2006-07 के अंत तक 3 वर्ष की अवधि में दो गुना होकर 2580 करोड़ हो गया है। इसमें 101 प्रतिशत की वृध्दि हुई है। वर्ष 2007-08 में फरवरी 2008 के अंत तक 3060 करोड़ का फसल ऋण कृषकों को वितरित किया जा चुका है। आगामी 2 वर्षों में इसके पुन: दो गुना किए जाने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2008-09 में लगभग 4500 करोड़ का फसल ऋण वितरण किए जाने की संभावना है।
प्रदेश की सहकारी साख समितियों और बैकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने लिए बैक ऋणों की वसूली ही एकमात्र विकल्प है। संस्थाओं के पुराने ओव्हर डयू ऋणों की वसूली के लिए राज्य राज्य शासन द्वारा क्रिस योजना संचालित है जिसके तहत ऐसे प्रकरणों की वसूली के लिए प्रकरण राजस्व अधिकारियों को सौंपे जाते है। ऐसे अधिकारियों को वसूल की गई राशि का एक प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: