शनिवार, 8 मार्च 2008

मुख्यमंत्री श्री चौहान से डी.एफ.आई.डी. दल की भेंट

मुख्यमंत्री श्री चौहान से डी.एफ.आई.डी. दल की भेंट
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से आज यहाँ डी.एफ.आई.डी. के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के संचालक श्री जिम ड्रमण्ड ने सौजन्य भेंट की। डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (डी.एफ.आई.डी.) द्वारा संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। भारत में मध्यप्रदेश सहित उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य, ग्रामीण आजीविका, शिक्षा और वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र में हो रहे कार्य की जानकारी दी। गरीबी उन्मूलन के लिए डी.एफ.आई.डी. के सहयोग से संचालित कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण डी.एफ.आई.डी. दल को दिया गया। दल में श्री ड्रमण्ड के अलावा सीनियर प्रोग्राम मैनेजर क्रिस चार्ल्स, गवर्नेस सलाहकार श्री पीटर इवान्स, राज्य प्रतिनिधि श्री तपोष रॉय शामिल थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डी.एफ.आई.डी. दल को आश्वस्त किया कि उनके सहयोग से संचालित योजनाओं में अच्छे परिणाम लाए जायेंगे। आजीविका मिशन की गतिविधियों से ग्रामवासियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने डी.एफ.आई.डी. द्वारा प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में संस्थागत प्रसव में वृध्दि में सफलता मिली है। प्रदेश में प्रारंभ नई योजनाओं एवं कुपोषण में कमी लाने और निर्धन वर्ग की सहायता के लिए संचालित कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा भी डी.एफ.आई.डी. दल को दिया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र सपोर्ट कार्यक्रम और ग्रामीण आजीविका परियोजना में अधिक सहयोग की आशा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाल संजीवनी, बाल शक्ति एवं शक्तिमान कार्यक्रमों के अलावा प्रदेश में रोगी कल्याण समितियों की भूमिका की जानकारी भी दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वित्त श्री अशोक दास, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुराग जैन एवं संचालक संस्थागत वित्त श्रीमती पल्लवी जैन गोविल उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: