शनिवार, 8 मार्च 2008

अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों का विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु चयन

अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों का विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु चयन
अनुसूचित जाति वर्ग के 18 विद्यार्थियों का विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये चयन किया गया है। इनमें से 10 विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति दी जायेगी।
राज्य शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित विद्यार्थियों में से विदेश भेजे जाने हेतु 18 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। 'पहले आएं पहले पाएं' के सिध्दांत पर पहले आने वाले कुल 10 विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति स्वीकृत की जायेगी। इनमें 4 महिला एवं 6 पुरूष विद्यार्थी होंगे।
महिला विद्यार्थियों में कु. अनीता तिलवारी, कु. इन्दु सिंह अपूरिया, कु. कविता सूर्यवंशी, कु. जूही मालवीय, कु. पूर्णिमा सोमकुंवर और कु. शिखा जाट शामिल हैं। पुरूष विद्यार्थियों में डॉ. रामफूल अहिरवार, श्री अरविन्द लोखण्डे, श्री शरद कुमार विपारा, श्री मयूर बेलवंशी, श्री जितेन्द्र कुमार अम्बुलकर, श्री लक्ष्मी प्रसाद बिंजारे, श्री भीमा राव वैद्य, श्री राकेश मण्डलेकर, श्री सुरेश वर्मा, श्री हर्षवर्धन साधव, श्री कार्तिकेय बौध्द और श्री गनपत सिंह अर्गल शामिल हैं।
छात्रवृत्ति योजना के नियम के प्रावधान के अनुसार चयनित विद्यार्थियों को 2 वर्ष के भीतर विदेश में स्थित शैक्षणिक संस्था में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा अन्यथा उनका चयन अमान्य कर दिया जायेगा।
चयनित विद्यार्थियों को अपने साक्ष्यांकन फार्म, प्रतिभूति पत्र, अनुबंध पत्र, विदेश में चयन संबंधी सूचना के पत्र की प्रमाणित प्रति, विदेश जाने हेतु वीजा#पासपोर्ट की प्रमाणित प्रति, विदेश शिक्षा हेतु निर्धारित अन्य शर्तों संबंधी अभिलेख और शैक्षणिक, आयु, जाति एवं आय संबंधी मूल दस्तावेज#अभिलेख सहित कार्यालय आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, राजीव गांधी भवन, 35 श्यामला हिल्स, भोपाल में उपस्थित होने के लिये कहा गया है। इस संबंध में चयनित विद्यार्थियों को अलग से लिखित सूचना भेजी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: