बुधवार, 5 मार्च 2008

कक्षा 9 वीं और 10 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की दरों में दो गुना वृध्दि

कक्षा 9 वीं और 10 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की दरों में दो गुना वृध्दि
राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति एवं विमुक्त जाति के छात्र-छात्राओं के लिये राज्य छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति की दर में दो गुना वृध्दि की गयी है। इसके तहत अब कक्षा 9 वीं और 10 वीं के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्रति छात्र 600 रूपये प्रतिमाह और प्रति छात्रा 800 रूपये प्रति माह मिलेगी।
इसके पूर्व अनुसूचित जाति तथा विमुक्त जाति के छात्र-छात्राओं के लिये छात्रवृत्ति की दर दिसम्बर, 1988 में पुनरीक्षित की गयी थी। वर्तमान में प्रति छात्र 300 रूपये प्रतिमाह और प्रति छात्रा 400 रूपये प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिये छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाता है। अब लगभग बीस वर्ष के बाद छात्रवृत्ति की दर को पुनरीक्षित करते हुए इस में दो गुना वृध्दि की गयी है।
इस वर्ग के छात्र-छात्राओं को यह बढ़ी हुई छात्रवृत्ति एक जुलाई 2007 से 10 माह के लिये भुगतान की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: