बुधवार, 5 मार्च 2008

मुख्यमंत्री श्री चौहान को जावद क्षेत्र के किसानों और व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं बताईं

मुख्यमंत्री श्री चौहान को जावद क्षेत्र के किसानों और व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं बताईं
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से आज नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में जावद क्षेत्र के अफीम उत्पादक किसानों एवं उद्योग संघ, नीमच के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि इस वर्ष फसलों को पहुंची क्षति के कारण कृषकों को राहत की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सर्वेक्षण कराने के पश्चात आवश्यक राहत देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को इस अवसर पर यह भी बताया गया कि नीमच के निकट राजस्थान में फिनिश्ड कोटा स्टोन पर वेट की दर घटा दी गई है। इससे मध्यप्रदेश के नीमच क्षेत्र के पत्थर उद्योग से जुड़े व्यवसायियों एवं श्रमिकों को हानि होगी। प्रतिनिधिमंडल ने इसके दृष्टिगत मध्यप्रदेश में भी वेट की दरों में कमी करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवश्यक अध्ययन के पश्चात इस संबंध में फैसला किए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में श्री मुस्तफा चौपड़ा, श्री सचिन लसोद, श्री सुशील जैन, श्री सुरेश तलेसरा एवं श्री राजेश सोनी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: