शनिवार, 8 मार्च 2008

सिल्क फेब 2008 में लगभग 28 लाख रुपये की बिक्री

सिल्क फेब 2008 में लगभग 28 लाख रुपये की बिक्री
म.प्र. सिल्क फेडरेशन द्वारा आयोजित सिल्क फेब 2008 में मात्र नौ दिनों में 27 लाख 83 हजार रुपये के रेशमी वस्त्रों का विक्रय हुआ।
म.प्र. शासन ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत म.प्र. सिल्क फेडरेशन द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी वासियों को उत्तम गुणवत्ता की रेशम साड़ियां व वस्त्र विक्रय हेतु उपलब्ध कराने के लिए 'सिल्क फेब-2008' का आयोजन 27 फरवरी से छह मार्च, 2008 तक गौहर महल, व्ही.आई.पी. रोड, भोपाल में किया गया।
म.प्र. के विभिन्न अंचलों से प्रदर्शनी में सहभागिता कर रहे बुनकर और शिल्पियों को उनके द्वारा रेशमी वस्त्रों पर किये गये अभिनव प्रयास का सार्थक मूल्य प्राप्त हुआ। भोपाल वासियों द्वारा सिल्क फेब-2008 में कतान सिल्क फेडरेशन द्वारा उत्पादित रेशमी वस्त्रों, विशेषकर मलबरी सिल्क की बाग प्रिंट साड़ियां, सलवार सूट्स, ड्रेस मटेरियल, महेश्वर में निर्मित डिजाइनर साड़ियां, बालाघाट में बनी वैवाहिक साड़ियों को अत्यधिक पसंद किया गया। इसके अलावा अन्य सहभागी स्व सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित घींचा टसर ब्लेन्ड साड़िया रेशमी क्विलट, बेड कव्हर्स को विशेष रूप से सराहा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: