बुधवार, 5 मार्च 2008

कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना के तहत प्रविष्टियां 20 मार्च तक आमंत्रित

कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना के तहत प्रविष्टियां 20 मार्च तक आमंत्रित
प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये का
मध्यप्रदेश में हाथकरघा क्षेत्र के उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिये कबीर बुनकर प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इस योजनांतर्गत वर्ष 2007 के लिये बुनकर द्वारा स्वयं उत्पादित उत्कृष्ट प्रविष्टि आवेदन पत्र सहित आगामी 20 मार्च तक आमंत्रित की गई हैं।
इस योजना में प्रथम पुरस्कार राशि एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार राशि 50 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार राशि 25 हजार रूपये से चयनित बुनकरों को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रविष्टि भेजने के लिये आवश्यक है कि आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होकर वास्तविक रूप से हाथकरघा बुनकर होना चाहिए। विगत वर्षों से वास्तविक रूप से हाथकरघा पर वस्त्र उत्पादित कर अपनी आय अर्जित करता हो। इस योजना में पुरस्कृत बुनकर दुबारा भाग लेने के लिये पात्र नही होगा। एक बुनकर की एक ही प्रविष्टि मान्य होगी।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रविष्टि सहित संबंधित जिले के जिला हाथकरघा कार्यालय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय में 20 मार्च 2008 तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तीन सदस्यों की कमेटी का गठन कर प्रत्येक जिले से एक प्रविष्टि का चयन करके अपनी अनुशंसा सहित संचालक हाथकरघा एवं हस्तशिल्प हाथकरघा संचालनालय शिक्षा मंडल परिसर शिवाजी नगर, भोपाल को 25 मार्च 2008 तक भेजेंगे।
कबीर बुनकर पुरस्कार योजना की विस्तृत जानकारी संबंधित जिले के जिला हाथकरघा कार्यालय#जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत से संपर्क की जा प्राप्त कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: