सोमवार, 9 जून 2008

सिंचाई परियोजनाएं समय सीमा में पूर्ण की जाएं - श्री अनूप मिश्रा

सिंचाई परियोजनाएं समय सीमा में पूर्ण की जाएं - श्री अनूप मिश्रा
संजय गुप्‍ता(मांडिल)मुरैना ब्‍यूरो चीफ 9 जून08/जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज बाँध सुरक्षा भवन में आयोजित एक बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सिंचाई परियोजनाओं पर काम प्रगति पर है वे परियोजनाएं नियत सीमा में पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माणाधीन नहरों की गुणवत्ता उच्च स्तर की रखी जाए। जल संसाधन मंत्री ने प्रदेश के कछारों के अंतर्गत चल रही प्रत्येक सिंचाई परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सर्वेक्षणाधीन परियोजनाओं और सर्वेक्षण के पश्चात परियोजनाओं की कार्ययोजना की प्रगति की भी समीक्षा की। श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश शासन सिंचाई क्षेत्र के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव श्री अरविन्द जोशी, प्रमुख अभियंता डॉ. केदारनाथ अग्रवाल, वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना के संचालक श्री पी.के. तिवारी और प्रदेश के जल संसाधन विभाग के सभी मुख्य अभियंता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: