बुधवार, 11 जून 2008

खरीफ मौसम में कृषकों के लिए फसलों के प्रमाणित बीजों की उपार्जन और विक्रय दरें अनुमोदित

खरीफ मौसम में कृषकों के लिए फसलों के प्रमाणित बीजों की उपार्जन और विक्रय दरें अनुमोदित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 11जून08/राज्य शासन द्वारा जारी खरीफ मौसम में वितरण की जाने वाली फसलों के प्रमाणित बीजों की उपार्जन और विक्रय दरें अनुमोदित की गई है। कृषकों से निर्धारित दरों पर प्रमाणित बीजों का उपार्जन किया जा सकता है तथा उन्हें बीजों का विक्रय भी किया जा सकता है।
कृषकों के लिए धान (मोटी) 10 वर्ष से अधिक अवधि की दर 855 रुपये और 10 वर्ष तक की अवधि की दर 1005 रुपये, धान (पतली) 10 वर्ष से अधिक अवधि की दर 980 रुपये और 10 वर्ष तक की अवधि की दर 1130 रुपये, धान (सुगंधित) 10 वर्ष से अधिक अवधि की दर 1685 रुपये और 10 वर्ष तक की अवधि की दर 1835 रुपये, सोयाबीन (सभी किस्मों) की दर 2650 रुपये, कपास संकर डी.सी.एस-32 की दर 27 हजार 500 रुपये, जे.के.एच. 1 और 2 एवं एच. 8 और 10 की दर 25 हजार रुपये, कपास (उन्नत) की दर 1835 रुपये, मूँग की दर 2915 रुपये, उड़द की दर 2585 रुपये, मक्का (उन्नत) की दर 1470 रुपये, मँगफली की दर 3260 रुपये, ज्वार की दर 835 रुपये, तिल की दर 5310 रुपये, रामतिल की दर 4050 रुपये और बाजरा की दर 765 रुपये प्रति क्विंटल उपार्जन की दर अनुमोदित की गई हैें।
इसी प्रकार कृषकों के लिए अनुमोदित विक्रय दर में धान (मोटी) 10 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक की अवधि की दर 1050 रुपये, धान (पतली) 10 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक की अवधि की दर 1200 रुपये, धान (सुगंधित) 10 वर्ष से अधिक अवधि की दर 1900 रुपये और 10 वर्ष तक की अवधि की दर 2 हजार रुपये, सोयाबीन (सभी किस्में) की दर 2650 रुपये , कपास संकर डी.सी.एस.-32 की दर 27 हजार 500 रुपये, जे.के.एच. 1 और 2 की दर 20 हजार रुपये एवं एच. 8 और एच. 10 की दर 25 हजार रुपये, कपास (उन्नत) की दर 2500 रुपये, मॅूंग की दर 3500 रुपये, उड़द की दर 3 हजार रुपये, मक्का (उन्नत) की दर 1500 रुपये, मूँगफली की दर 3200 रुपये, ज्वार की दर 1350 रुपये, तिल की दर 5500 रुपये, रामतिल की दर 4500 रुपये और बाजरा की विक्रय दर 1150 रुपये प्रति क्विंटल अनुमोदित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: