बुधवार, 11 जून 2008

वर्षाकाल के दौरान विशेष स्वास्थ्य प्रबंध के निर्देश

वर्षाकाल के दौरान विशेष स्वास्थ्य प्रबंध के निर्देश
स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने समीक्षा बैठक ली
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 11जून08/वर्षाकाल के दौरान बीमारियों की रोकथाम के लिये शहरी क्षेत्र की बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्र में विशेष प्रबंध किये जाये। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। ये निर्देश प्रदेश की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कल इन्दौर में विभागीय समीक्षा बैठक में दिये।
सुश्री भूरिया ने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता वाली स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले मे जननी सुरक्षा योजना में 30 हजार गरीब महिलाओं की मदद की गयी है। जिले में जननी एक्सप्रेस के नाम से मोबाईल वेन शुरू की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: