गुरुवार, 5 जून 2008

निशक्तजनों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने की विशेष व्यवस्था

निशक्तजनों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने की विशेष व्यवस्था
परदेशीपुरा में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित भर्ती प्रक्रिया शुरू
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 05जून08/इंदौर जिले में राज्य शासन ने निशक्तजनों को स्वावलम्बी बनाने के लिये कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने की विशेष व्यवस्था की है। इसके लिये परदेशीपुरा स्थित समाज कल्याण परिसर में सर्वसुविधायुक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू भी हो गयी है।
पंचायत एवं सामाजिक न्याय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण केन्द्र में निशक्तजनों को रोजगारमूलक डाटाएन्ट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण छह माह का होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण निशक्त 25 जून तक आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही अन्य निशक्तजनों को राजकीय प्रौढ़ मूक बधिर प्रशिक्षण संस्थान में स्क्रीन प्रिंटिंग, बुक बाईडिंग, कारपेन्टरी (बढ़ईगिरी) तथा सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक-एक वर्ष का होगा। इच्छुक युवा 25 जून तक स्वयं अथवा डाक से आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास एवं भोजन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी 0731-2558033 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: