सोमवार, 2 जून 2008

पर्यावरण दिवस 5 जून को

पर्यावरण दिवस 5 जून को
मोबाइल वाहनों तथा स्टालों के माध्यम से न्यूनतम शुल्क पर होगा पौधों का प्रदाय
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 2 जून/''पर्यावरण दिवस 5 जून, 2008'' को भोपाल शहर को हरियाली से आच्छादित करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा मोबाइल वाहनों तथा स्टालों के माध्यम से आम नागरिकों की मांग पर सशुल्क पौधों का प्रदाय एवं रोपण करने की व्यवस्था की गयी है। वन मण्डलाधिकारी सामान्य वन मण्डल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल शहर में जो भी व्यक्ति पौधारोपण करना चाहते हैं वे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर न्यूनतम शुल्क पर पौधे तथा गङ्ढे खुदाई एवं रोपण का कार्य करा सकेंगे।
मोबाइल वाहन का विवरण
मोबाइल वाहन क्रमांक मोबाइल वाहन प्रभारी वनाधिकारी संपर्क मोबाइल दूरभाष क्रमांक क्षेत्र
1.श्री जे.एस. प्रजापति, उप वनक्षेत्रपाल9424790589 बैरागढ़, लालघाटी, एयरपोर्ट रोड
2.श्री एस.आर. तिजारे, उप वनक्षेत्रपाल9753090742 छोला रोड, काजी कैम्प, बस स्टैण्ड, चांदबढ़
3.श्री श्रवण कुमार मिश्रा, उप वनक्षेत्रपाल9424790590 भेल, इन्द्रपुरी, गोविंदपुरा, अवधपुरी
4.श्री मुख्तार सिंह, वनपाल9893661117 कोलार रोड
5.श्री मोहम्मद अफजल खान, वनपाल9424492045 नया भोपाल क्षेत्र, भदभदा क्षेत्र
6.श्री आर.के. शुक्ला, वनपाल9993166439 पुराना भोपाल
स्टाल का विवरण
स्टाल कहां स्थापित है स्टाल प्रभारी वनाधिकारी संपर्क मोबाइल क्र.
इन्दिरा निकुंज रोपणी, 74 बंगला भोपाल श्री आर.के. शुक्ला, वनरक्षक 9926806607
अहमदपुर रोपणी, होशंगाबाद रोड, भोपाल श्री आर.पी. चौधरी, वनपाल 9425648133
कलेक्टर कार्यालय श्री राजेन्द्र उपाध्याय, वनपाल 9424790602
परिक्षेत्र कार्यालय उड़नदस्ता, पुल बोगदा धर्मकांटे के सामने
1. श्री मोतीलाल द्विवेदी, वनपाल
2. श्री शमीम उज्जमा, वनरक्षक 9993944866

कोई टिप्पणी नहीं: