गुरुवार, 5 जून 2008

वरदान बना जामुनडोंगा जलाशय, गर्मी में भी भरा है लबालब पानी

वरदान बना जामुनडोंगा जलाशय, गर्मी में भी भरा है लबालब पानी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 05जून08/राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छिन्दवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड की ग्राम पंचायत जामुनडोंगा में बना जलाशय वरदान साबित हो रहा है। चिलचिलाती गर्मी में भी इस जलाशय में लबालब पानी भरा हुआ है। जलाशय के पानी से न केवल मवेशियों की प्यास बुझ रही बल्कि एन.आर.ई.जी.एस. के तहत रोपे गये पौधों की सिंचाई भी हो रही है। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा निस्तार के लिए भी जलाशय के पानी का उपयोग किया जा रहा है। इस जलाशय का निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत जामुनडोंगा के ग्राम निशाना में सरपंच श्रीमती कलसिया बाई ने 3 लाख 58 हजार रुपये की लागत से कराया है। जनपद पंचायत तामिया गर्मी के दिनों में भी जलाशय में पानी भरा हुआ है।
सरपंच कलसिया बाई ने बताया कि जलाशय निर्माण से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। पहले गर्मी के दिनों में मवेशियों को पीने के पानी की दिक्कत होती थी। लोग भी निस्तार के पानी के लिए भटकते थे लेकिन इस जलाशय के बनने से ग्रामीणों को इन समस्याओं से निजात मिली है। इसके साथ ही पंचायत के जॉबकार्ड धारी परिवार के सदस्यों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करये गये। जिले में एन.आर.ई.जी.एस. योजना के तहत कई विकास कार्य कराये जा रहे हैं, तामिया विकासखंड में जामुनडोंगा जलाशय भी इसी का एक उदाहरण है।

कोई टिप्पणी नहीं: