मंगलवार, 3 जून 2008

आदिम जाति विकास विभाग के स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक परीक्षाफल 86.83 प्रतिशत

आदिम जाति विकास विभाग के स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक परीक्षाफल 86.83 प्रतिशत
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 03 जून/मध्यप्रदेश में आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इस वर्ष 12वीं का परीक्षा परिणाम 86.83 रहा जो शिक्षा विभाग के स्कूलों के परीक्षा परिणाम 81 प्रतिशत से 5.83 प्रतिशत अधिक है।
विभागीय 503 उ.मा. विद्यालयों में अध्ययनरत 32965 विद्यार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से 28413 विद्यार्थी घोषित हुए। इस प्रकार सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 86.83 रहा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग का संकलित परीक्षाफल 81 प्रतिशत घोषित हुआ है। आदिम जाति कल्याण विभाग का परीक्षाफल इससे 5.83 प्रतिशत अधिक है।
होशंगाबाद एवं चुरहट-सीधी में आदर्श आवासीय विद्यालय तथा छिन्दवाड़ा एवं पुष्पराजगढ़ में कन्या शिक्षा परिसर संचालित हैं। दोनों आदर्श आवासीय विद्यालयों का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा का 91.5 तथा पुष्पराजगढ़ का 76.5 प्रतिशत रहा। इस प्रकार विशिष्ट संस्थाओं का परीक्षाफल 96 प्रतिशत है।
प्रदेश में विभागीय नियंत्रण में जिला स्तरीय 8 उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हैं। इन जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों का परीक्षाफल क्रमश: धार 100 प्रतिशत, झाबुआ 98.3 प्रतिशत, बड़वानी 99.66 प्रतिशत, खरगौन 97.00 प्रतिशत, मण्डला 85.3 प्रतिशत, अनूपपुर 95.00 प्रतिशत, डिण्डोरी 89.00 प्रतिशत एवं शहडोल 92.78 प्रतिशत रहा। इन उत्कृष्ट विद्यालयों का औसत परीक्षाफल 95.90
प्रतिशत रहा।
प्रदेश के 8 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का कक्षा 12वीं का परीक्षाफल क्रमश: शाहपुर 100 प्रतिशत, थांदला 77 प्रतिशत, सैलाना 80, अनूपपुर 100, कुक्षी 100, घंसौर 93.2, सिझौरा 92 एवं बड़वानी 98 प्रतिशत रहा जो औसत 94 प्रतिशत रहा।
प्रदेश के 8 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का कक्षा 10वीं (सी.बी.एस.ई.) परीक्षाफल क्रमश: शाहपुर 60 प्रतिशत, थांदला 44 प्रतिशत, सैलाना 70, अनूपपुर 68, कुक्षी 88, घंसौर 26, सिझौरा 50 एवं बड़वानी 75 प्रतिशत रहा। इन विद्यालयों से सी.बी.एस.ई. पाठयक्रम की परीक्षा में यह प्रथम बैच सम्मिलित हुआ था। जिसमें कुल सम्मिलित 382 विद्यार्थियों में से 235 उत्तीर्ण हैं तथा 118 को पूरक परीक्षा हेतु घोषित किया गया है। इन विद्यालयों का सी.बी.एस.ई. परीक्षाफल औसत 62 प्रतिशत है।

कोई टिप्पणी नहीं: