मंगलवार, 3 जून 2008

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत 10335 कार्य स्वीकृत

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत 10335 कार्य स्वीकृत
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 03 जून/राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्यप्रदेश के अन्तर्गत दमोह जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2008-09 मे अभी तक 233 करोड़ 72 लाख 68 हजार रूपये की लागत के दस हजार 335 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत कार्यो में से 600 कार्य पूर्ण हो चुके है जिन पर 21 करोड़ दस लाख दो हजार रुपये की राशि व्यय की गई है। इस अवधि में 33 हजार 674 जॉब कार्डधारी परिवारों द्वारा रोजगार की मांग करने पर उन्हें रोजगार मुहैया कराया गया है।
योजना के तहत दमोह विकासखण्ड में 1976 कार्य स्वीकृत कर 888 कार्य प्रारंभ किये गये जिनमें से 30 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। पथरिया विकासखण्ड में 1782 कार्य स्वीकृत कर 931 कार्य प्रारंभ किये गये इनमें से 358 कार्य पूर्ण किये गये हैं। हटा विकासखण्ड अन्तर्गत 751 कार्य स्वीकृत किये गये और 610 कार्य प्रारंभ किये गये इनमे से 11 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। पटेरा विकासखण्ड के तहत 1587 कार्य स्वीकृत किये गये हैं 918 का कार्य प्रारंभ किया गया जिनमें से 3 कार्य पूर्ण हो चुके है। बटियागढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत 1025 कार्य स्वीकृत किये गये हैं 770 का कार्य प्रारंभ किया गया है इनमें से 130 का कार्य पूर्ण किया गया है। जबेरा विकासखण्ड अन्तर्गत 1618 कार्य स्वीकृत हुये हैं जिनमें से एक हजार कार्य प्रारंभ किये गये हैं। तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड में 1596 कार्य स्वीकृत किये गये हैं 1569 का कार्य प्रारंभ किया गया है जिनमें से 58 का कार्य पूर्ण हो चुका है।
जॉब कार्डधारी मजदूरों को रोजगार की निरंतरता बनाये रखने के लिए जनपदों को 17 करोड़ 33 लाख 71 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है। इसमें से दमोह जनपद को 3 करोड़ 4 लाख 49 हजार रूपये, पथरिया को 1 करोड़ 28 लाख 31 हजार रूपये, हटा को 1 करोड़ 22 लाख 96 हजार रूपये, पटेरा को 2 करोड़ 96 लाख रूपये, बटियागढ़ को 3 करोड़ 60 लाख 69 हजार रूपये, जबेरा को 2 करोड़ 39 लाख 26 हजार रूपये और तेन्दूखेड़ा को 2 करोड़ 82 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है।
जनपदों को आवंटित राशि में से दमोह जनपद द्वारा एक करोड़ 50 लाख पाँच हजार रूपये, पथरिया 1 करोड़ 9 लाख, हटा 59 लाख 68 हजार, पटेरा एक करोड़ 59 लाख 85 हजार रूपये, बटियागढ़ 2 करोड़ 42 लाख 32 हजार रूपये, जबेरा 85 लाख रूपये और तेन्दूखेड़ा जनपद द्वारा 80 लाख रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: