सोमवार, 2 जून 2008

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत साढ़े सात लाख परिचय पत्र बने

मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत साढ़े सात लाख परिचय पत्र बने
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 2 जून/मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश में लगभग साढ़े सात लाख फोटो परिचय पत्र बनाए जा चुके हैं। इनमें रीवा जिले में 62 हजार 414, बालाघाट में 6 हजार 794, छिन्दवाड़ा में 29 हजार 924, धार में 22 हजार 461, सिवनी में 19 हजार 615, सतना में 48 हजार 353, बैतूल में 34 हजार 114, सागर में 57 हजार 808, देवास में 20 हजार 41, जबलपुर में 44 हजार 724, मण्डला में 12 हजार 682, विदिशा में 26 हजार 501, मंदसौर में 30 हजार 473, रायसेन में 39 हजार 358, बड़वानी में 15 हजार 372, दमोह में 47 हजार 576, फोटो परिचय पत्र बनाये गये हैं।
इसी प्रकार कटनी जिले में 13 हजार 958, इंदौर में 20 हजार 682, छतरपुर जिले में 9 हजार 395, शहडोल जिले में 18 हजार 889, पन्ना जिले में 12 हजार 236, शिवपुरी में 19 हजार 236, झाबुआ में 10 हजार 998, टीकमगढ़ जिले में 13 हजार 105, हरदा में 10 हजार 956, अशोकनगर में 8 हजार 420, ग्वालियर में 18 हजार 405, मुरैना में 10 हजार 399, बुरहानपुर में 10 हजार 500, भोपाल में 35 हजार 427 और श्योपुरकलां में 7 हजार 575 फोटो परिचय पत्र बनाये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: