सोमवार, 2 जून 2008

श्री संजय फड़नीस ने जापान में आयोजित पर्यावरण कार्यशाला में भारत का प्रतिनिधित्व किया

श्री संजय फड़नीस ने जापान में आयोजित पर्यावरण कार्यशाला में भारत का प्रतिनिधित्व किया
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 2 जून/विश्व बैंक की सहायता से संचालित मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना (पाइकू) में कार्यपालन यंत्री श्री संजय फड़नीस ने विगत दिनों जापान में आयोजित पर्यावरण संबंधी एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में शोधपत्र पढ़ा। इस कार्यशाला में पंद्रह देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। भारत की ओर से श्री संजय फड़नीस एकमात्र प्रतिनिधि थे। जापान के रोगियों में 18 मई से 31 मई तक पर्यावरण एवं सामाजिक मुद्दों का विकास परियोजनाओं मे महत्व विषय पर जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेन्सी के तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में जापान के अलावा 15 अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने विकास परियोजनाओं में पर्यावरण एवं सामाजिक मुद्दों के महत्व एवं उनके समावेश के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। कार्यशाला के समापन पर एक (module) माडयूल तैयार किया गया जिसमें विकास परियोजनाओं में पर्यावरण एवं सामाजिक विकास के समावेश की प्रक्रिया को शामिल किया गया है। श्री फड़नीस ने बताया कि इन दिनों वैश्विक स्तर पर विकास प्रक्रियाओं में पर्यावरण के मुद्दे का सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: