मंगलवार, 3 जून 2008

प्रदेश के चार जिलों की लघु सिंचाई की बारह योजनाएं स्वीकृत

प्रदेश के चार जिलों की लघु सिंचाई की बारह योजनाएं स्वीकृत
योजनाओं की लागत 13 करोड़ 78 लाख 35 हजार रूपये, 1328 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी, बालाघाट जिले की लगभग एक करोड़ रूपये लागत की बाढ़ नियंत्रण योजना को भी मंजूरी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 03 जून/राज्य शासन ने प्रदेश के चार जिलों की 13 करोड़ 78 लाख 35 हजार रूपये लागत की लघु सिंचाई की 12 योजनाएं स्वीकृत की हैं। इनमें जबलपुर संभाग के चार जिले जबलपुर, सिवनी, कटनी और नरसिंहपुर शामिल हैं। इससे 1328.50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।
जल संसाधन विभाग द्वारा जबलपुर जिले की 6, सिवनी जिले की 3, कटनी जिले की 2 और नरसिंहपुर जिले की एक लघु सिंचाई योजना के लिये कुल 13 करोड़ 78 लाख 35 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इन लघु सिंचाई योजनाओं में जबलपुर जिले की खैरी तालाब योजना, देहरी कला तालाब योजना, मोहनीपनेका तालाब योजना, टेमर स्टाप डेम योजना, देवहर ऐनीकट योजना और मुरझोर वियर योजना, सिवनी जिले की भजिया तालाब योजना, सुकतरा तालाब योजना और करनपुर तालाब योजना, कटनी जिले की खिरहनी उद्वहन सिंचाई योजना और मढ़ई वियर योजना तथा नरसिंहपुर जिले की बरगुवां तालाब योजना शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखण्ड के अन्तर्गत धपेरा (मोहगांव) बाढ़ नियंत्रण योजना के लिये 99.60 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: