गुरुवार, 5 जून 2008

अजा के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा दो करोड़ का ऋण

अजा के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा दो करोड़ का ऋण
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 05जून08/इंदौर जिले में इस वर्ष अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिये दो करोड़ रुपये का ऋण अनुदान दिया जायेगा। इसके लिये आवेदन-पत्र वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत युवाओं को ऋण एवं अनुदान दिया जाता है। इस वर्ष जिले में योजना के अंतर्गत 600 युवाओं को दो करोड रुपये का ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसमें 60 लाख का अनुदान शामिल है। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला अंत्यावसायी विकास निगम कार्यालय से दस रुपये का शुल्क देकर आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिये युवाओं की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच तथा उनका मध्यप्रदेश का निवासी होना जरूरी है। शहरी क्षेत्र के आवेदक के परिवार को वार्षिक आय 27 हजार 500 तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक के परिवार की आय 20 हजार रुपये वार्षिक होना चाहिये। योजना के तहत हितग्राही को इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम दस हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्टोरेट स्थित जिला अंत्यावसायी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: