मंगलवार, 11 मार्च 2008

अपरान्ह में ही होगी अब बिजली कटौती

अपरान्ह में ही होगी अब बिजली कटौती
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो 11 फरवरी,08/छात्रों की चल रही परीक्षाओं के मद्देनजर बिजली कटौती अब अपरान्ह में ही की जाएगी। ज्ञात रहे कि संजय गाँधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की 500 मेगावॉट क्षमता की इकाई में तकनीकी खराबी और देशभर में बिजली की उपलब्धता में कमी के चलते प्रदेश में मांग और पूर्ति में अंतर आ गया है।
छात्रों की एक मार्च से शुरु हो चुकी परीक्षाओं में व्यवधान न हो इसके लिए संभागीय मुख्यालयों पर प्रात:कालीन बिजली कटौती पूर्व में ही बंद कर दी गई थी। माँग और पूर्ति के अंतर को पाटने के लिए अब अपरान्ह में बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है।
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रेडिंग कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक बिरसिंहपुर की 500 मेगावाट क्षमता की इकाई में आई इस तकनीकी खराबी को सुधारा जा रहा है। इस इकाई से जल्द ही बिजली उत्पादन शुरु होने की उम्मीद है। फिलहाल देश में जहाँ कहीं भी बिजली उपलब्ध है उसे खरीद कर प्रदेश में आपूर्ति करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: