शुक्रवार, 14 मार्च 2008

इदिर गांधी राष्‍ट्रीय वृद्वावस्‍था पेंशन योजना के अंतर्गत आयु में छूट देना

इदिर गांधी राष्‍ट्रीय वृद्वावस्‍था पेंशन योजना के अंतर्गत आयु में छूट देना
14 मार्च08/ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना (आईजीएनओएपीएस) के तहत आयु सीमा को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करके भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के 60 वर्ष अथवा इससे अधिक की आयु के व्यक्तियों को पेंशन उपलब्ध कराने का एक प्रस्ताव विचाराधीन है।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के लिए राज्यों को निधियों की रिलीज संयुक्त रूप में की जाती है, जिसमें राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना तथा अन्नपूर्णा शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: