शुक्रवार, 14 मार्च 2008

छिन्दवाड़ा में महिला कोटवारों को भी साइकिल मिलेगी

छिन्दवाड़ा में महिला कोटवारों को भी साइकिल मिलेगी
14 मार्च08/छिन्दवाड़ा जिले में महिला कोटवारों को भी साइकिलें प्रदाय की जा रही है। कोटवारों को नि:शुल्क साइकिले प्रदाय करने की योजना के तहत कुल 1598 कोटवारों को साइकिलें दी जा रही है।
कलेक्टर ने कोटवारों को दी जाने वाली नि:शुल्क सायकिलें वितरण जनप्रतिनिधियों कों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक वितरित करने पर जोर दिया है। छिन्दवाड़ा जिले में 1598 कार्यरत कोटवार लाभान्वित होंगे इसमें 192 महिला और 1406 पुरुष कोटवार शामिल हैं। कलेक्टर ने सर्वप्रथम दूरस्थ क्षेत्रों में पूर्ण रुप से कसी सायकिलें भेजने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं: