मंगलवार, 11 मार्च 2008

सूखा प्रभावितों की सहायता राशि वितरण के मामले निराकृत करने पन्ना में पंचायत स्तर पर सात सदस्यीय समिति गठित होगी

सूखा प्रभावितों की सहायता राशि वितरण के मामले निराकृत करने पन्ना में पंचायत स्तर पर सात सदस्यीय समिति गठित होगी
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो 11 फरवरी,08/खरीफ फसल 2007 में सूखा से प्रभावित फसलों के संबंध में सहायता राशि वितरण के मामलों के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, दो पंच एवं ग्राम के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित पांच अशासकीय व्यक्ति तथा पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की सात सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। यह समिति मौके पर खेत जाकर पंचनामा तैयार करेगी। इसके आधार पर राजस्व अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण कर पुष्टि करते हुए क्षति के मामलों का निराकरण किया जाएगा। राज्य शासन के निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर एवं शाहनगर से कहा है कि वे खरीफ फसल 2007 की सूखा प्रभावित फसलों के मामलों में आथिर्क सहायता अनुदान राशि के निर्धारण एवं वितरण के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: