शुक्रवार, 14 मार्च 2008

एन आर ई जी एस के अंतर्गत आबंटन

एन आर ई जी एस के अंतर्गत आबंटन
14 मार्च08/ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एनआरईजीए मांग आधारित कार्यक्रम है इसलिए एनआरईजीए के अंतर्गत निधियां आबंटित नहीं की जाती हैं। वर्ष 2007-08 में एनआरईजीए के लिए 12000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया था। वर्ष 2007-08 के दौरान, 10.03.2008 की स्थिति के अनुसार राज्यों को 12044.98 करोड़ रुपये रिलीज किए गए हैं।
ग्यारहवीं योजना के अंतर्गत एनआरईजीए के कार्यान्वयन के लिए 1,00,000 के लिए एनआरईजीए हेतु 16000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया जाएगा जो वर्ष 2007-08 में एनआरईजीए के लिए किए गए बजट प्रावधान से 4000 करोड़ रुपये अधिक है।

कोई टिप्पणी नहीं: