शुक्रवार, 14 मार्च 2008

उज्जैन संभाग में परिवहन विभाग द्वारा 57 करोड़ रुपये का राजस्व

उज्जैन संभाग में परिवहन विभाग द्वारा 57 करोड़ रुपये का राजस्व
14 मार्च08/उज्जैन संभाग में परिवहन विभाग द्वारा फरवरी माह के अंत तक 57 करोड़ 97 लाख 89 हजार रुपये का राजस्व संग्रहित किया गया है। यह वर्ष 2007-08 के लिए निर्धारित 74 करोड़ 77 लाख रुपये के लक्ष्य का 77.5 प्रतिशत है।
उज्जैन संभाग के क्षेत्रीय परिवहन विभाग के तहत इस वित्तीय वर्ष में उज्जैन जिले में 17 करोड़ 78 लाख 38 हजार रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के विरुध्द 14 करोड़ 51 लाख 81 हजार रुपये की वसूली कर ली गई है। यह निर्धारित लक्ष्य का 81.6 प्रतिशत है। उज्जैल संभाग के देवास जिले के लिए 8 करोड़ 93 लाख 11 हजार रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके विरुध्द फरवरी 08 के अंत तक 7 करोड़ 28 लाख 59 हजार रुपये का राजस्व संग्रहित कर लिया गया है। यह निर्धारित लक्ष्य का 81.5 प्रतिशत है। शाजापुर जिले के लिए वर्ष 2007-08 के लिए 8 करोड़ 58 लाख 76 हजार रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस लक्ष्य के विरुध्द अब तक 7 करोड़ 2 लाख 41 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है। यह लक्ष्य का 81.7 प्रतिशत है।
मंदसौर जिले में वर्ष 2007-08 के लिए 10 करोड़ 98 लाख 25 हजार रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य के विरुध्द फरवरी माह के अंत तक 8 करोड़ 45 लाख 67 हजार रुपये का राजस्व संग्रह कर लिया गया है। यह निर्धारित लक्ष्य का 77 प्रतिशत है। नीमच जिले को इस वित्तीय वर्ष में 17 करोड1 31 लाख 79 हजार रुपये का लक्ष्य निर्धारित है, तथा इस लक्ष्य के विरुध्द 11 करोड़ 87 लाख 85 हजार रुपये की वसूली की गई है। यह लक्ष्य का 68.5 प्रतिशत है। रतलाम जिले को इस वित्तीय वर्ष के लिए 11 करोड़ 16 लाख 97 हजार रुपये का लक्ष्य प्रदान किया गया है। इस लक्ष्य के विरुध्द 8 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपये का राजस्व संग्रहित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: