मंगलवार, 8 अप्रैल 2008

ड्रायवर की बेटी एयर होस्टेस बन आकाश में उडान भरेगी

ड्रायवर की बेटी एयर होस्टेस बन आकाश में उडान भरेगी
एक टैक्सी चलाने वाले ड्रायवर की बेटी जल्द ही एयर होस्टेस बनकर हवाई यात्रा करेगी। बालाघाट जिले के एक छोटे से गांव टेकाड़ी के राजकुमार देशकर की बेटी वैशाली का एयर होस्टेस बनने का सपना जल्दी ही पूरा हो जायेगा।
वैशाली को बी.ए. की पढ़ाई के दौरान ही केम्पस ऐवियेशन संस्था नागपुर ने चयन कर लिया था। करीब 25 सौ लड़कियों में से चार लड़कियों का चयन किया गया जिनमें वैशाली भी एक थी। उसके ड्रायवर पिता ने कर्ज लेकर एक लाख 30 हजार रूपये चार किश्तों में जमा किये। गांव वालों ने भी उसकी आर्थिक मदद की। कोर्स के दौरान जल्द ही उसे दुबई जाने का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण पूर्ण करते ही उसे निजी विमान कंपनी में नौकरी मिलेगी। एक छोटे से गांव से निकलकर आसमान की ऊँचाइयों पर पहुँचने का यह अनुपम उदाहरण है। मध्यप्रदेश में बेटियों के आसमान छूने की चाहत की भी यह एक बानगी है।

कोई टिप्पणी नहीं: