मंगलवार, 8 अप्रैल 2008

उज्जैन जिले में 'सेल' द्वारा स्टील प्रोसेसिंग इकाई लगाई जायेगी

उज्जैन जिले में 'सेल' द्वारा स्टील प्रोसेसिंग इकाई लगाई जायेगी
उज्जैन जिले की तहसील घटिया के ग्राम बांदका में प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह 'सेल' द्वारा स्टील प्रोसेसिंग इकाई की स्थापना संभावित है। इसके अलावा मध्यम उद्योग के रूप में मै. श्रीनिवास पेट, मै. कृष्णा आईल एण्ड प्रोटीन्स तथा मै. विराट इन्श्यूजन प्रा. लि. द्वारा उत्पादन प्रारंभ करने की संभावना है। इन इकाईयों में लगभग 260 करोड़ का पूंजी विनियोजन प्रस्तावित है तथा 1000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है।
उज्जैन जिले में विगत वित्तीय वर्ष 2007-08 में सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं वृहद उद्योगों की स्थापना एवं विस्तार के तहत 210 करोड़ रुपये की पूंजी का विनियोग हुआ है। इससे जिले में लगभग 1700 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
जिले में वित्तीय वर्ष के दौरान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इकाईयों के 688 के लक्ष्य के विरुध्द 690 इकाईयां स्थापित की गईं। इसमें तीन करोड़ 35 लाख रुपये की पूंजी का विनियोजन हुआ और 1400 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
पूर्व से स्थापित लघु उद्योगों एवं वृहद मध्यम उद्योगों के द्वारा विस्तार करते हुए क्रमश: चार करोड़ 51 लाख रुपये एवं 202 करोड़ 13 लाख रुपये का पूंजी विनियोजन किया गया एवं लगभग 300 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिन उद्योगों में विस्तार किया गया उनमें ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लि. एवं मै. ग्वालियर केमिकल्स, नागदा की इकाईयां प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: