सोमवार, 22 सितंबर 2008

चंबल संभाग का ई-गुमटियां सम्मेलन सम्पन्न

संजय गुप्‍ता(मांडिल), मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना, 21 सितम्बर। म.प्र. कॉमन सर्विस सेन्टर परियोजना द्वारा नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत ग्रामीण उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आईसेक्ट द्वारा ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को कम्प्यूटर के क्षेत्र से रुबरु कैसे कराया जाए इसके बारे में बताया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष भूरा कंषाना मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
सम्मेलन में भूरा कंषाना ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने भारत को जो आई टी की सौगात दी। वह आज हम सब संचार के बढ़ते चरण में क्रांति के अनुरुप खोज की है। जिसमें आई सेक्ट द्वारा जो गांवों में ई - गुमटी खोज जाने से ग्राम व ग्रामीणों का विकास कम्प्यूटर के व संचार साधनों से हम बेहतर विकास कर सकेगें। ग्रामीण युवक युवतियां अब कम्प्यूटर का ज्ञान पा सकेगें। ई - गुमटियों के बारे में बताते हुए सम्मेलन में राजीव चोबे ने कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा अधिकृत ई - ज्ञान सूचना एवं सेवा केन्द्रों की स्थापना में जिला मुरैना में 137 गुमटियों की स्थापना का कार्य आई सेक्ट को सौंपा गया था। जिनमें से लगभग 70 गुमटियों की स्थापना के बाद जिला मुरैना संभाग में प्रथम स्थान पर है। चोबे ने बताया कि इन केन्द्रो की स्थापना का कार्य फरवरी 2008 से प्रारम्भ किया गया था जो कि फरवरी 2009 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। जिसके तहत मुरैना जिले में अब तक लगभग जितनी भी गुमटियों की स्थापना हुई है उन सभी गुमटी संचालकों को कम्प्यूटर की शिक्षा में पूर्ण रुप से प्रशिक्षण दिया जाकर मध्यप्रदेश शासन एवं आईसेक्ट द्वारा प्रारंभक चरण में प्रस्तावित पांच सेवाएं इस सम्मेलन के द्वारा दी जानी है। जिनमें से एम. पी. आनलाईन, भारतीय स्टेट बैंक के बिजनिस फेसिलेटेटर, इन्शोरेन्स, आई सेक्ट के सभी शैक्षणिक सेवाएं एवं डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय विलासपुर के ऑनलाइन पाठयक्रम शामिल है। राजीव चौबे ने कहा कि ये केन्द्र पूर्णत: ई-गर्वनेन्स के अन्तर्गत कार्य करेगें। इस सम्मेलन के द्वारा आज इस शासकीय परियोजना को शासन के समुख प्रस्तुत करना एवं शासन को आई सेक्ट से रुबरु कराना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उध्देश्य है। इस कार्यक्रूम के आयोजन का दूसरा मुख्य उध्देश्य शासन के उन सभी विभागों जो पंचायत स्तर तक अपनी योजनाओं एवं नागरिक सुविधाओं को पहुंचाना चाहते है या जो अभी भी किन्ही माध्यमों के द्वारा पहुचा रहे है। उन सभी का ध्यान आकर्षित करना है कि अब यह मध्यप्रदेश शासन की ई-गुमतटयां पूर्व रुप से कम्प्यूटाइज हो कर सभी प्रकार की सेवाऐं प्रदान करने में पूर्णत: सक्षम है। जिन पंचायतों में अभी केन्द्रों की स्थापना का कार्य शेष है उन्हें शीघ्र ही दिसम्बर 2008 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। साथ ही भविष्य में ये केन्द्र शासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। शासन के आदेशानुसार कलेक्टर द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की जा चुकी है। जो कि समय - समय पर इन केन्द्र संचालकों का मार्गदर्शन कर सकेंगे। जिले में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री संदीप कुमार मांकिन जिला नोडल अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक स्तर पर समस्त जनपद सी.ई.ओ. की निुयक्त् िनोडल अधिकारी के रुप में की जा चुकी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत अध्यक्ष भूरा सिंह कंषाना, अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबधंक राजीव चौबे, श्रीमती रानी सक्सैना सहित पत्रकार और नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आईसेक्ट के सभी जिला प्रबंधकों ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का आभार व्यक्त हाकिम सिंह धाकड़ ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: