सोमवार, 22 सितंबर 2008

बहुजन समाज पार्टी का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

बहुजन समाज पार्टी का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
म.प्र. प्रभारी धर्मप्रकाश भारती ने सिखाया चुनाव जीतने के गुण
चुनाव नेता नहीं कार्यकर्ता जीतते हैं
संजय गुप्‍ता(मांडिल), मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना, 21 सितम्बर। जीवाजी गंज स्थित टॉउन हॉल में आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा सेक्टर व पोलिंग बूथ के संगठन की समीक्षा के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी म.प्र. एवं विधायक उ.प्र. धर्मप्रकाश भारतीय उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए धर्मप्रकाश भारती ने कहा कि मिशन 2008 में मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लिए हमें कमर कस लेनी चाहिए। आगामी चुनावों में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दस - दस साथी बनाने है। जिससे की हम पोलिंग बूथ पर मतदाता को बसपा के पक्ष में वोट करने के मदद कर सके। हमें मतदाता को अपना नाम वोटरलिस्ट में ढूढकर उसे पर्ची बनाकर तत्काल मतदान कराएं। शहर की हर गली - मोहल्ले में जाकर महिलाओ और पुरुषों को मतदान करने को कहे। भारती ने कहा कि चुनाव आयोग सख्त हैं इसलिए चुनाव वाले दिन पोलिंग बूथ के पदाधिकारियों के जिम्मे हो जाता है। 294 पोलिंग बूथ आज के जिले में है। हर पोलिंग बूथ पर दस - दस कार्यकर्ता तैयार रहे। हमें हर पोलिंग बूथ से 51 प्रतिशत वोट चहिए। धर्मप्रकाश भारती ने कहा कि चुनाव कभी नेता नहीं कार्यकर्ता लड़ते है, और कार्यकर्ता ही जीतते है। हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करके चुनाव जीतना है। अगर हमें मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी है, तो प्रत्येक पोलिंग बूथ पर हमें ध्यान देंना चाहिए। पिछला मुरैना विधानसभा हम इसलिए हारे कि हमारी रणनीति सही नहीं थी। कार्यकर्ताओं को ठीक ढंग से उनकी जिम्मेदारियां नहीं सौपी गई थी। इस चुनाव में हम कही कोई गुजाइंश नहीं छोड़गें ऐसी मै आशा करता हूॅ। इसलिए हमने यह कार्यशाला आयोजित की है। ताकि हम समय से पहले अपनी तैयारी पूरी कर सकें। प्रशिक्षण्ा शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू समाधिया, प्रदेश महासचिव हीरालाल जाटव, रणवीर सिंह गुर्जर, वैजनाथ कुशवाह, द्वारिका चौधरी जिलाध्यक्ष रामाकांत पिप्पल, बसपा से मुरैना लोकसभा प्रत्याशी बलवीर डण्डौतिया, परशुराम मुदगल, सीपी शर्मा, किन्ना जादौन, रामप्रकाश सिंह परमार सहित सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: