मंगलवार, 3 जून 2008

रोजगार मेला 10 जून को

रोजगार मेला 10 जून को
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 03 जून/समन्वित आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत दमोह पालीटेक्निक कालेज परिसर में 10 जून 2008 को सुबह 10 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास से लेकर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार लाभ उठा सकते हैं।
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में शासन का यह अभिनव प्रयास है। मेले में रोजगार देने वाली विभिन्न प्रकार की कम्पनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां योग्यता अनुसार बेरोजगार युवाओ का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करायेगी। बेरोजगार युवक इस मेले में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाकर एक ही छत के नीचे अपनी योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
समन्वित आजीविका कार्यक्रम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम है। जिले में यह कार्यक्रम सातों विकासखण्डों में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के अवसरों का निर्माण एवं आजीविका को बढ़ाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: